मुकर्रम मलिक
अमित मंगोलिया

सर काश आप भी थाना अध्यक्ष ना होकर हमारे अध्यापक होते–छात्रो कि आवाज
प्रशस्ति पत्र देकर कांवड़ महोत्सव मेँ योगदान देने वाले छात्रों का हौसला अफजाई कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि गई
शनिवार दोपहर सत्य श्री कृष्णा इंटर कॉलेज मेँ थाना प्रभारी आदेश त्यागी ने अपने संबोधन मेँ छात्र/छात्राओं के द्वारा कांवड़ महोत्सव 2019 मेँ जो सेवाएं व सहयोग दिया गया उसकी सराहना कि थाना अध्यक्ष ने बच्चों से भविष्य मेँ भी इसी तरह के सामजिक व धार्मिक कार्यो मेँ भाग लेने कि बात कहते हुए समस्त कॉलेज का धन्यवाद व्यक्त किया ततपश्चात सहयोगी छात्रों को थाना अध्यक्ष व कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमति सत्यवती यादव ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि उसके साथ ही थाना अध्यक्ष को बच्चों के साथ बच्चे बनता देखा गया और बच्चों कि और से आवाज आई सर काश आप भी हमारे अध्यापक होते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here