प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का देशवासियों से अनुरोध किया गया है

भाजपा अध्यक्ष द्वारा सभी मुख्यमंत्रीयों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने की अपेक्षा की गई


भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्रीयों से 11 से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा यात्रा तथा 12 से 14 अगस्त तक स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की भी अपेक्षा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का देशवासियों से अनुरोध किया गया है इस अभियान को सभी प्रदेशों में सफल बनाये जाने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश नड्डा द्वारा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उप मुख्यमंत्रियों, शिक्षा, संस्कृति एवं गृह मंत्रियों के साथ बुधवार को देर सांय वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री सुबोध उनियाल, श्रीमती रेखा आर्य तथा श्री गणेश जोशी द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया।*

भाजपा अध्यक्ष द्वारा सभी मुख्यमंत्रीयों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने की अपेक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्रीयों से 11 से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा यात्रा तथा 12 से 14 अगस्त तक स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की भी अपेक्षा की। उन्होने एन.डी.ए के सभी सहयोगीयों की भी इसमें भागीदरी सुनिश्चित कराये जाने की भी बात कही। उन्होने कहा कि इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्रियों की सहभागिता में यह अभियान जनआंदोलन बन सकेगा, उन्होने मुख्यमंत्रीयों से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में आयोजित किये जाने को कहा यह दिन विभाजन की त्रासदी की पीड़ा सहने वालों का दर्द बाटनें का भी अवसर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here