जब धामी की हुई थी पीएम मोदी से मुलाकात तो मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई थीं,और अब मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात क्या विभागों में फिर फेर बदल की और इशारा करती है ??

प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुआहट के बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इसके पहले 26 जून को मुख्यमंत्री धामी ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई थीं।

प्रदेश में लंबे समय से किसी न किसी कारण से मंत्रिमंडल विस्तार टल रहा है, लेकिन अब एक बार फिर इसको लेकर सुगबुआहट तेज हो गई है। दरअसल, मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पहले 5 राज्यों के चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के चलते मंत्रिमंडल फेरबदल पर ब्रेक लग गया था।

दरअसल उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सहित कुल 12 सदस्यों का मंत्रिमंडल है। मुख्यमंत्री धामी के साथ 8 मंत्रियों ने शुरुआत में शपथ ली थी, तभी से तीन मंत्री पद खाली चल रहे थे। वहीं कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद कुल चार पद खाली हो गए । इसी के चलते लोकसभा चुनाव से पहले भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोरों पर थीं, लेकिन चुनाव के चलते विस्तार को टाल दिया गया था। अब प्रदेश में एक बार फिर से मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें जोरों पर हैं। अब माना जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय नेतृत्व दोनों की तरफ से इसको लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है, और इस फेरबदल में न केवल कई नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है, बल्कि कुछ मंत्रियों की खराब प्रदर्शन के चलते गाज भी गिर सकती है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद कुछ मंत्रियों को पद से हटा कर अन्य जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।

बहरहाल, धन सिंह रावत की मुलाकात के पीछे जो भी कारण रहे हों, लेकिन जानकार सूत्रों की मानें तो प्रदेश में कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के साथ-साथ आधा दर्जन नए चेहरों के कैबिनेट में शामिल होने का अनुमान जताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here