उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने चारधाम के नाम का दुरुपयोग रोकने हेतु सख्त कानूनी प्रावधान लागू करने पर जताया सीएम धामी का आभार

तीर्थ पुरोहितों ने कहा सीएम धामी ने सख्त निर्णय लेकर किया लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान

तीर्थ पुरोहितों ने देवभूमि के धामी के तीन साल के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक

तीन साल में सीएम धामी ने सनातन की रक्षा के लिए लिए हैं कई कड़े निर्णय:तीर्थ पुरोहित

चारों धामों से ही नही बल्कि धर्म नगरी हरिद्वार से मुख्यमंत्री धामी का संत समाज जता रहा है आभार, कह रहा है धन्यवाद मुख्यमंत्री जी..

परम सम्माननीय मुख्यमंत्री सर्वप्रथम हम चारों धामों के तीर्थ पुरोहित पुजारी गण एवं रावल आपके मुख्यमंत्री पद पर कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

माननीय मुख्यमंत्री आपके कार्यकाल में चारों धामों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। सर्वप्रथम अपने 30 नवंबर 2021 को चार धाम देवस्थानम प्रबंधन एक्ट को समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।

आपके द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली जोशीमठ, जिसका प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ था। एक बार पुनः यह नगर ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा।

उत्तराखंड के चारों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के नाम का दुरूपयोग कर मंदिर, ट्रस्ट तथा संस्थाएं बनाई जा रही थीं। इस पर अंकुश लगाने के लिए आपकी अध्यक्षता में कैबिनेट ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया। जिससे भविष्य में चारों धामों के नाम का दुरुपयोग करने वालों पर रोक लगने के साथ ही कार्यवाही भी होगी।

इस संदर्भ में चार धाम महापंचायत की ओर से ज्ञापन भी 15 जुलाई को आपके व्यानार्थ प्रेषित किया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए आपने चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों और लाखों लोगों की भावना का सम्मान किया.

चारों धामों के तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज एवं पुजारीगण आपका हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं

हम भगवान बदरीनाथ, केदारनाथ, मां गंगा और यमुना जी से आपके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here