गोंडा समचार………..
आवेश अंसारी ब्यूरो गोंडा

गोंडा। धानेपुर थाना में पुलिस हेल्प डेस्क ने सोमवार को छह साल पुराने मामले का निस्तारण कराकर पीडि़त को इंसाफ दिला दिया। पीडि़त को एक लाख रुपये के जेवरात जब पुलिस की मदद से दुबारा मिले तो वह गदगद हो गया।
धानेपुर बाजार का निवासी द्वारिका प्रसाद सोनी बलरामपुर के सादुल्लाहनगर में दुकान करता था। उसकी दुकान पर छह साल पहले मो.नईम निवासी अचलपुर घाट,थाना सादुल्लाहनगर ने एक लाख रुपए के जेवरात सफाई कार्य के लिए दिए लेकिन द्वारिका उसे लौटाने से मना कर दिया। वह अपना जेवरात पाने के लिए दौड़ रहा था लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। नईम ने नए थानाध्यक्ष रतनकुमार पांडेय के सामने प्रकरण रखा तो उन्होंने मामले का निस्तारण की जिम्मेदारी पुलिस हेल्प डेस्क को दी। निस्तारण के लिए बनी टीम में शामिल छोटलाल यादव, धर्मेंद्र गुप्ता,आनंद उपाध्याय,हेल्प डेस्क के बृजेंद्र यादव ने आखिरकार सोमवार को प्रकरण का निस्तारण कराते हुए द्वारिका से नईम को उसके एक लाख रुपये के जेवरात वापस करा दिए। जैसे ही नईम को उसके एक लाख रुपये के जेवरात दुबारा मिले,उसकी आंखें खुशी से भर आई, उसने थानाध्यक्ष व पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here