उत्तराखंड कांग्रेस को मुख्यमंत्री धामी दे रहे है बड़ा झटका, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं और MLA राजेंद्र सिंह भंडारी ने दिया इस्तीफा.. अभी और भी लगे हैं कई नेता लाइन में…
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके पीछे अपने निजी कारणों का हवाला दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित एक पत्र में गुसाईं ने शनिवार को कहा कि वह निजी कारणों से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं. इसके अलावा बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
सौंदर्य प्रतियोगिता की पूर्व विजेता गुसाईं ने पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद कांग्रेस के टिकट पर लैंसडाउन निर्वाचन क्षेत्र से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गई. गुसाईं ने 2017 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता था…
कुल मिलाकर पूरे उत्तराखंड में शोर है कि मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त बना रहे हैं…
और पूरे उत्तराखंड की जनता यहां तक की सभी राजनेता,बुद्धिजीवी मोदी धामी के काम से प्रभावित हैं