लोनिवि के दो अधिशासी अभियंताओं हुए निलंबित,(धामी जी को लापरवाही बर्दाश्त नहीं )


मुख्यसेवक को लापरवाही बर्दाश्त नहीं, लोनिवि के दो अधिशासी अभियंता हो गये निलंबित, आप भी रहे सावधान

भ्रष्टाचार हो या लापरवाही होती है धामी राज मे सख्त कार्यवाही : दो अधिशासी अभियंता हुए निलंबित सचिव ने किये आदेश जारी

धामी सरकार ने भवाली क्षेत्र की सड़कों की स्थिति को सही न रख पाने के मामले में अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया

धामी राज में लापरवाही करने पर होती हैं निलंबित की कार्यवाही: अब लोनिवि के दो अधिशासी अभियंताओं हुए निलंबित

धामी सरकार ने लोनिवि के दो अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। सचिव लोनिवि पंकज पांडे ने निलंबन आदेश जारी किए।विजय कुमार, अधिशासी अभियंता (ईई)राजमार्ग खंड हल्द्वानी को भवाली क्षेत्र की सड़कों की स्थिति को सही न रख पाने के मामले में निलंबित किया गया।

उन पर भवाली में सितंबर में हाईकोर्ट के तत्वावधान में उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी (उजाला) भवाली के आयोजित कार्यक्रम के दौरान सड़कों की स्थिति सही न रखने का भी आरोप रहा। ईई अस्थाई खंड ऋषिकेश धीरेंद्र कुमार को जोगीवाला लाडपुर रायपुर रोड सहस्त्रत्त्धारा क्रासिंग से होते हुए खैरी मानसिंह के पास सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here