जिला हरिद्वार- चंडी चौक से आगे हुई बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया बचाव कार्य..बस में कुल 41 लोग सवार थे,चार गंभीर घायल
बस कंडक्टर व एक 10 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई है
आज सुबह हरिद्वार के चंडी चौक से लगभग 200 मीटर आगे नजीबाबाद की ओर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से पलटकर लगभग 20 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.. इसकी सूचना मिलने पऱ
मौके पर पहुंचकर SDRF ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया
यह बस (UK07 PA 2570) उत्तराखंड रोड़वेज की थी जिसमे लगभग 41 यात्री सवार थे
ये बस रूपड़िया से हरिद्वार की ओर आ रही थी
इस बस हादसे मे चार लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया है वही बस कंडक्टर व एक 10 महीने की बच्ची की मृत्यु हो गई है
अन्य सामान्य घायल यात्रियो को स्थानीय पुलिस तथा SDRF द्वारा बाहर निकाल दिया गया,