रुडकी रिपोटर तस्लीम अहमद
सहसंपादक अमित मंगोलिया
रुड़की ।    रुड़की में सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव टोडा में पेड़ पर पीछे हाथ बंधा एक युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। मृतक की पहचान प्रताप सैनी (30) पुत्र स्व. आशा सैनी निवासी खटका के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह प्रताप घर से खेत के लिए निकला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। युवक दो दिन पहले ही पत्नी और बच्चों को ससुराल छोड़कर आया था। कुछ साल पहले ही मृतक के पिता और भाई की मौत हुई थी। वरदात के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। एसएसआई प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मामले में तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here