श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर को राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रथम पुरस्कार
यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इण्डिया के यूरोलीथियासिस सैक्शन की प्रथम राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन पीजीआई चण्डीगण्ढ में हुआ
देश-विदेश से 300 से अधिक डॉक्टरों ने किया प्रतिभाग
देहरादून।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के यूरोलॉजी एम.सी.एच. द्वितीय वर्ष के डॉ अपूर्व गुप्ता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस मे
प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नेशनल कॉन्फ्रेंस में ’नॉवल प्रिवेंशन मॉर्डल फॉर फॉरगॉटन डीजे स्टैंट’ विषय पर आधारित डॉ अपूर्व के पोस्टर को ज्यूरी सदस्यों ने प्रथम स्थान प्रदान किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस
देश विदेश के 300 से अधिक डॉक्टरों ने विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इण्डिया के यूरोलीथियासिस सैक्शन की प्रथम राष्ट्रीय कॉन्फ्रंेस का आयोजन पीजीआई चण्डीगण्ढ में किया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टरों व स्टाफ ने अपूर्व गुप्ता को बधाई एवम् शुभकामनाएं दीं। डॉ अपूर्व गुप्ता ने इसका श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ कमल शर्मा, प्रोफेेसर डॉ विवेक विजन व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विमल कुमार दीक्षित को दिया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमल शर्मा ने जानकारी दी कि पीजीआई चण्डीगढ़ में यूरोलीथियासिस सैक्शन की प्रथम राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश भर के मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों द्वारा एब्स्ट्रैक्ट्स भेजे गए, इनमें से विषय आधारित सर्वश्रेष्ठ 14 एब्स्ट्रैक्ट्स को ज्यूरी सदस्यो ने कॉन्फ्रेंस में पोस्टर प्रस्तुतिकरण की अनुमति दी। 14 पोस्टर प्रस्तुतिकरण में अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थ्ज्ञान (एम्स), मुल्जी भाई पटेल यूरोलॉजी हॉस्पिटल, नडियाद, गुजरात जैसे नामचीन संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी पोस्टर प्रस्तुतिकरण किया। इन 14 एब्स्ट्रैक्ट्स में से श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉ अपूर्व गुप्ता के पोस्टर प्रस्तुतिकरण को विषयानुसार सर्वश्रेष्ठ पोस्टर घोषित किया गया। इससे पूर्व देहरादून में आयेाजित उत्तराखण्ड यूरोलॉजी सोसाइटी की राज्य स्तरीय प्रथम वार्षिक कॉन्फ्रेंस में डॉ अपूर्व गुप्ता के पोस्टर तथा पेपर प्रस्तुतिकरण को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था।कॉन्फ्रेंस
में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विमल कुमार दीक्षित ने वीडियो पेपर प्रस्तुत किया।