इरफान अहमद
पिरान कलियर। देबवन्द निवासी एक युवक को एक राहगीर की मदद करना भारी पड़ गया। राहगीर युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसकी बाईक लेकर रफूचक्कर हो गया। होश में आने के बाद बामुश्किल पीड़ित युवक अपने घर पहुंचा। अब उसने धनौरी पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी है।
घटन्स 20 मार्च की है जब रवि कुमार निवासी गाँव गयाना थाना देबवन्द यूपी हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रहा था। इसी दौरान दौलतपुर गांव के पास एक युवक ने बाइक सवार से लिफ्ट माँगी ,बाइक सवार युवक को बिठाकर कलियर की ओर चलने लगा। इसी बीच लिफ्ट मांगने वाले युवक ने बाइक सवार व्यक्ति को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।जब बाइकसवार युवक को होश आया तो वह झबरेड़ा के जंगल मे था उसके पास से उसकी बाईक गायब थी। पीड़ित रवि ने बताया कि वह किसी तरह बामुश्किल अपने घर पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि इस सम्बंध में उसने देबबन्द थाने में भी तहरीर दी।लेकिन  स्थल धनौरी होने के कारण वह आज धनौरी पुलिस चौकी पहुंचा। रवि द्वारा मामले की जानकारी धनौरी पुलिस को दी गयी। वही पुलिस इस मामले जांच करने की बात कह रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here