DM देहरादून की सादगी के कायल हुए सब, जनता के बीच बैठ देखा धामी सरकार के एक साल का पूरा कार्यक्रम…
समय समय पर उत्तराखंड के अधिकारियो के अपने रसूख में रहने और बेलगामी के किस्से लाख सुनाई देते होंगे लेकिन कुछेएक ऐसे अधिकारी भी है जिनकी सरलता क़ो देखकर उम्मीद जगती है जी हाँ ऐसी ही एक अधिकारी है देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका
वैसे तो आपने उत्तराखंड के अधिकारियो के अपने रसूख में रहने और बेलगामी के किस्से लाख सुनाई देते होंगे लेकिन कुछेक ऐसे अधिकारी भी है जिनकी सरलता क़ो देखकर उम्मीद जगती है जी हाँ ऐसी ही एक अधिकारी है देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका
आज मौका था सरकार के एक साल के पूरे होने पर देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित का
बता दे पहले सरकारी कार्यक्रम होने के चलते देहरादून DM सोनिका तमाम व्यवस्थाएं देखती रही वही जब सीएम धामी कार्यक्रम में आ गए और कार्यक्रम ठीक से चलता दिखा तो उम्मीद थी की DM भी सीएम के पीछे पीछे मुख्य कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी लेकिन हुआ इसके उलट
DM देहरादून सोनिका अपनी CDO झरना कमठान के साथ जनता के बीच में ही पीछे की कुर्सी में बैठ गई और पूरा कार्यक्रम जनता के बीच में बैठकर ही देखा…साफ है जनता भी DM क़ो अपने बीच बैठे देख खुश दिखाई दी और सेल्फी भी खींचते दिखे
साफ है ऐसे अधिकारियो से ही सिस्टम सांस लेता दिखाई देता है ऐसे अधिकारी ही तो जनता और सरकार के बीच की कड़ी साबित होते है उम्मीद है आगे भी ऐसा ही चेहरा दिखाई देगा