द हंस फाउंडेशन जनरल चिकित्सालय ‌ सतपुली ने यमकेश्वर इंटर कालेज मे लगाया
नेत्र शिविर 135 लाभार्थियों को मिला शिविर से लाभ…इस नेत्र शिविर में विशेष भूमिका पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रशांत बडोनी सहित राजेश सिंह राणा का रहा सहयोग..


यमकेश्वर इंटर कालेज यमकेश्वर मे
नेत्र शिविर का हुआ आयोजन 135 लाभार्थियों का शिविर मे आंखो की समस्या का हुआ समाधान…द्वारा इस नेत्र शिविर में विशेष भूमिका पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रशांत बडोनी सहित राजेश सिंह राणा का रहा सहयोग..

परोपकाराय फलन्ति वृक्षाः परोपकाराय वहन्ति नद्यः परोपकाराय दुहन्ति गावः

परोपकारार्थ मिदं शरीरम्
सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ करते हुए द हंस फाउंडेशन जनरल चिकित्सालय ‌ सतपुली
यमकेश्वर इंटर कालेज यमकेश्वर विकाश खंड यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल में दिनाक 31जनवरी 2023 को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 25 शल्य चिकित्सा 85 लाभार्थियों को दवाई एवम चश्मे वितरित किए गए ।
कुल 135 लाभार्थियों को शिविर आंखो की समस्या का समाधान किया गया शिविर लाभार्थियों के आवागमन हेतु उचित व्यवस्था की गई। जिसमे 135सदस्य लाभन्वित हुए।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रशांत जुगरान (नेत्र चिकित्सक), शिविर प्रभारी अतुल सिंह व केदार सिंह द्वारा विशेष सहयोग तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख  प्रशांत बडोनी ,
पूर्व प्रधान दिनेश खत्री एवं ( उत्तराखंड जन समूह (पंजीकृत) के अध्यक्ष  नारायण सिंह गुसाई उपाध्यक्ष  राजेश सिंह राणा सचिव  विरेन्द्र सिंह रावत द्वारा शिविर का आयोजन करवाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here