पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का गढ़वाल से देहरादून तक जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं ने धूमाकोट से देहरादून के रास्ते में किया स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से मिले न्याय से उत्साहित हैं कार्यकर्ता
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का शनिवार को पौड़ी जिला के धूमाकोट प्रवास से देहरादून लौटते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जन ने उनके समर्थन में नारेबाजी कर जोरदार स्वागत किया। कोटद्वार में झंडा चौक, हरिद्वार में चंडीघाट, भूपतवाला, देहरादून के लालतप्पड़ड, डोईवाला, हर्रावाला और रिस्पना पुल के पास विधानसभा चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से सुप्रीम न्याय मिलने से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत कार्यक्रम रखा था। दरअसल, जिस दिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में आया, उस वे पौड़ी जिले के सबसे दूरस्थ धूमाकोट के प्रवास पर थे। चार दिन के प्रवास से लौटने पर कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार के रास्ते देहरादून लौटते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जबरदस्त स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से मिले अपार स्नेह और प्यार पाकर काफी अभिभूत हुए और उनका आभार जताया। इस दौरान स्थान-स्थान पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी कर अपने नेता का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार शाम करीब 5 बजे हरिद्वारा के चंडीघाट के पास पहुंचे। वहां पहले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए फूल माला हाथ में लिए खड़े थे। जैसे ही त्रिवेंद्र वहां पहुंचे। जोरदार नारों और फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। देहरादून डिफेंस कालोनी तक पहुंचते हुए स्थान-स्थान पर स्वागत का यह कार्यक्रम चला।