रुडकी रिपोटर इरफान अहमद
ब्यूरो अमित मंगोलिया
 झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भक्तोवाली में दो दिन पहले हुए झगड़े में घायल व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया। परिजनों का आरोप है कि झगड़े के बाद पुलिस ने लापरवाही बरती जिसके कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को भक्तोवाली गांव में रास्ते के विवाद को लेकर 40 वर्षीय मुकेश और 20 वर्षीय गिलगिली के बीच झगड़ा हो गया था। दोनों के मध्य मारपीट हुई जिसमें गिलगिली उपरोक्त बुरी तरह घायल हो गया।परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान मंगलवार शाम मुकेश की मौत हो गयी।मृतक के परिजनों द्वारा मंगलवार को थाना झबरेड़ा में तहरीर दी गई थी। वहीँ आज शव लेकर झबरेड़ा पहुंचे मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप हैं कि 2 दिन पूर्व घटना के समय सूचना देने पर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस को साफ मना कर दिया। वहीं इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए समझाने का प्रयास किया जा रहा है। तथा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here