एस0टी0एफ0 का ऑपरेशन इनामी लगातार जारी, अब 20 साल से फरार इनामी डकैत के अलावा किया एक और इनामी अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार


एस0टी0एफ0 ने अब तक किए 15 इनामी गिरफ्तार

कुख्यात डकैत ने गंगनहर के एक व्यापारी के घर में अपने साथियों के साथ पूरे परिवार को बंधक बनाकर डाली थी डकैती, पिछले 20 सालों से बना था पुलिस के लिए पहेली।।

पहचान बदल कर रहने वालो को भी ढुंड ले रही है एस0टी0एफ0, 20 साल से अपनी पहचान बदल रखी थी कुख्यात डकैत ने।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हरिद्वार जनपद से 20 वर्ष से फरार कुख्यात इनामी डकैत को लखनऊ से तथा एक अन्य 15 हजार के इनामी अंतरराज्यीय नशा तस्कर को उधमसिंह नगर से तमंचे समेत अपने साथी के साथ नानकमत्ता से एसटीएफ द्वारा किया गया गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद् चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल महोदय द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद् कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए थे।
उक्त निर्देशों के क्रम में एसटीएफ टीम वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है । इसी क्रम में एसटीएफ टीम को आज सूचना प्राप्त हुई की थाना गंगनहर से वर्ष 2002 से डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार शातिर अपराधी परवेज उर्फ परू उर्फ रियासत पुत्र सदन पठान निवासी ग्राम फैजपुर थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद, जिसकी गिरफ़्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है,पिछले 20 सालों से वांछित चल रहा है तथा इस समय लखनऊ में आसिफ नाम बदलकर छोटा हाथी चला रहा है और लखनउ में ही शादी करके रह रहा था। सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा लखनऊ में छापा मारकर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की गई है। इस अपराधी के विरुद्ध थाना गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 162/2002 धारा 395, 397 भा0द0वि0 में पंजीकृत हुवा था,तब से यह अपराधी फरार चल रहा था एवं थाना गंगनहर पुलिस द्वारा जिसकी तलाश में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वर्ष 2003 में ही अभियुक्त परवेज के घर की कुर्की भी हुई थी लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। विगत 20 वर्षों से हरिद्वार पुलिस उक्त परवेज को तलाश कर रही थी।

गिरफ्तार अपराधी का नामः

परवेज उर्फ परू उर्फ रियासत पुत्र सदन पठान निवासी ग्राम फैजपुर थाना मुगलपुरा जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 50 वर्ष।

अपराधिक इतिहासः

अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 10 अगस्त 2002 पूर्वी अम्बर तालाब रुड़की में एक घर में घुसकर मारपीट कर बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था जिस संबंध में थाना गंगनहर पर मुकदमा 162/2002 धारा 395/397 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था । उक्त अपराध में परवेज के साथी सह अभियुक्त 1 राशिद पहलवान उर्फ पठान 2 जमील उर्फ छोटा 3 नदीम उर्फ संजय 4 आमीर उर्फ नैना 5 तनवीर उर्फ गुड्डू उर्फ हैदर उर्फ हकला को हरिद्वार पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था लेकिन अभियुक्त परवेज तब से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा कुर्की भी की जा चुकी थी। अभियक्त तब से लखनऊ में नाम बदल कर रह रहा था।
अभियुक्त के साथी नदीम का वर्ष 2006 में मुरादाबाद एनकाउंटर हो गया था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुरादाबाद में हत्या लूट डकैती एवं मारपीट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं अभियुक्त मुरादाबाद का एक शातिर अपराधी है जिसके द्वारा गिरोह बनाकर संगीन अपराध किये जाते हैं।
अभियुक्त परवेज के पिता सदन की हत्या हुई थी एवं हत्या का बदला लेने के लिए अभियुक्त द्वारा भी कई हत्याएं की जा चुकी हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया गया कि एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर 15000 के इनामी की भी एस टी एफ द्वारा गिरफ्तारी की गई है। साथ में उसका साथी भी गिरफ्तार भी गिरफ़्तारी हुई है। दोनों से एक अवैध तमंचा कारतूस व स्मैक बरामद हुए हैं।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 20.12.2022 को सीओ एसटीएफ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम के द्वारा थाना सितारगंज पुलिस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में नानकमत्ता थाना क्षेत्र में रनसाली जंगल से 15000 के इनामी अपराधी कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर की गिरफ्तारी की गई है।

इनामी अपराधी कुलदीप सिंह थाना सितारगंज के मुकदमा एफ आई आर नंबर 179/2022 धारा 8,21,29,60 एनडीपीएस एक्ट वांछित चल रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के द्वारा ₹15000 का इनाम घोषित किया गया था दिनांक 15 मई 2022 को थाना सितारगंज क्षेत्र में मोहम्मद आरिफ निवासी सितारगंज नाम के ड्रग्स डीलर की गिरफ्तारी की गई थी जिसके कब्जे से काफी मात्रा में स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस की जांच कार्रवाई से उक्त बरामद स्मैक को अभियुक्त कुलदीप सिंह उपरोक्त से लाए जाने की पुष्टि हुई थी और कुलदीप सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था, अभी से अभियुक्त फरार चल रहा था । उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट कार्य कर रही थी इस कार्यवाही में आरक्षी विरेंद्र चैहान व आरक्षी अमरजीत की विशेष भूमिका रही ।

कल देर रात एसटीएफ को इनामी कुलदीप सिंह के नानकमत्ता में होने की सूचना मिली जिस पर एसटीएफ की टीम के द्वारा स्थानीय सितारगंज पुलिस को साथ लेकर रेड की गई जिसमें इनामी कुलदीप सिंह हुआ उसका साथी पकड़ा गया इन दोनों के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा कारतूस व 6.35 ग्राम स्मैक की बरामदगी हुई दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पिछले एक माह में उत्तराखंड द्वारा अब तक कुल 15 इनामी अपराधियों की राज्य और राज्य के बाहर से गिरफ्तारी की गई है। अभियान के तहत इनामी अपराधियों की तेजी से धरपकड़ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. कुलदीप सिंह मुख्त्यार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष
2. सिमरन पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर।

बरामदगी का विवरण-
1. एक तमंचा देसी 315 बोर वह एक जिंदा कारतूस
2. करीब 6.35 ग्राम नाजायज स्मैक
3. एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर संख्या ना06 बीसी 9890

उपरोक्त अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1.मुकदमा एफ आई आर नंबर 178 22धारा 8/21/29/60एनडीपीएस एक्ट बनाम कुलदीप सिंह

एसटीएफ टीम –
1 निरीक्षक अबुल कलाम
2 उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा
3 उप निरीक्षक दिलबर नेगी
4 हेड कांस्टेबल संजय कुमार
5 कांस्टेबल महेंद्र सिंह नेगी

एसटीएफ कुमाऊं यूनिट–
1. उपनिरीक्षक बृजभूषण
2. एएसआई प्रकाश भगत
3. आरक्षी विरेंद्र चैहान
4. आरक्षी अमरजीत सिंह
5. आरक्षी सुरेंद्र सिंह कंडवाल
थाना सितारगंज पुलिस
1. उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा
2.आरक्षी बलवंत सिंह
3. आरक्षी राजेंद्र गिरी
4. आरक्षी राजेंद्र रौतेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here