इंडिया
तीन महीने में 1,000 से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों की संख्या 5 से बढ़कर 200 हुई
सुनो इंडिया जुलाई के महीने में अपने इंडिया में कोरोना महामारी से जुड़े आंकड़ों की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है ,
ओर अब ये धीरे धीरे
वायरस गांव क्षेत्रों से दूर-दराज के इलाकों तक फैल गया है.
आंकड़ों बताते है कि पिछले तीन महीनों में 1,000 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों की संख्या 5 से बढ़कर 206 हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चलता है कि लगभग 206 जिले ऐसे हैं जो रेड जोन में हैं. इनमें से 152 जिले सिर्फ जुलाई में ही इसमें जुड़े हैं.
जैसे कि ओडिशा के गंजाम और बिहार के भोजपुर जैसे दूरस्थ जिले पिछले महीने खुद को संक्रमण से नहीं बचा पाए और धीरे-धीरे रेड जोन में पहुंच गए.
जानकार कहते है कि राष्ट्रीय स्तर पर सीरो-सर्वे की तत्काल आवश्यकता है, क्योंकि कोरोना वायरस अब ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहा है जहां स्वास्थ्य व्यवस्था काबुनियादी ढांचा अपेक्षाकृत कमजोर है
“हमें बीमारी के फैलाव को समझने के लिए नियमित सीरो-सर्वे की जरूरत है
ख़बर है कि भारत में मेडिकल क्षेत्र की शीर्ष नियामक संस्था इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर सीरो-सर्वे की योजना बना रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी राजेश भूषण ने हाल ही में कहा, “जल्दी ही ICMR एक पैन-इंडिया सीरो-सर्वेक्षण के लिए योजना बना रहा है. उन्होंने अप्रैल के मध्य में एक सीरो-सर्वे किया था.”
वही पिछले एक महीने में पुणे भारत का सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा, जिसमें करीब 60,000 केस थे. इसके बाद ठाणे (54,602), बेंगलुरु (45,506), चेन्नई (42,276) और मुंबई (35,343) थे. हालांकि, मौतों की बात आते ही ये आंकड़े बदल जाते हैं
वैसे दैनिक नए केस के मामले में भारत रोज नया रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. 1 अगस्त यानी शनिवार को भारत लगभग 57,000 नए केस सामने आए. इसके साथ ही अब तक भारत में 17 लाख से ज्यादा कोरोना केस हो चुके हैं. हालांकि, सरकार कह रही है कि कोरोना का रिकवरी रेट 65 प्रतिशत है।
ब्रेकिंग देहरादून
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 7447
वहीं उत्तराखंड में4330लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुय
आज उत्तराखंड में कोरोना के 264मामले सामने आये
देहरादून 27
अल्मोड़ा 4
हरिद्वार 42
पौड़ी 4
टिहरी 2
नैनीताल 95
उधम सिंह नगर 30
उत्तकासी17
रुद्रप्रयाग 1