उत्तराखंड मैं आज कोरोना का तांडव
हरिद्वार , उधम सिंह नगर , देहरादून , नैनीताल मैं आफत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून
मै हरिद्वार मे, नैनीताल मैं , उद्यम सिंह नगर मैं कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ आज तेजी से फैला है
आज को कोरोना के 451 पाजिटिव के नए मामले सामने आए हैं,
जिनमें सबसे अधिक 204 मामले हरिद्वार से है
हरिद्
देहरादून से 43 मामले है ।
इसके अलावा 73 नैनीताल से
उत्तरकाशी से 9
टिहरी गढ़वाल से 11
अल्मोड़ा से 4 मामले सामने आए हैं।
ओर उधम सिंह नगर से 98 मामले आये है
आज 52 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं,
अब तक उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5300 तक पहुंच गया है।
इनमें से 3349 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं
आज तक वर्तमान में 1856 मामले एक्टिव हैं
जबकि 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं