सहसंपादक अमित मंगोलिया
सम्पादक पीयूष वालिया

आज दिनांक 6-1-2020 को हरिद्वार आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी का राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनसे मुलाकात की ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन माननीय श्री नंदकुमार साय जी को भेल में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियो को पूरे साल रोजगार दिलाने वह ब्रेक संबंधी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर आज दिनांक 6,1,2020 को चेयरमैन जी ने भेल प्रशासन वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ भेल शिवालिक गेस्ट हाउस में प्रातः 11:00 बजे एक मीटिंग रखी है।

जिस मीटिंग में भेल संविदा कर्मचारियों के लिए विशेष बैठक कर संविदा कर्मचारियों के हक के लिए वार्ता की ओर जल्द ही इसका हल निकाल कर सविदा कमर्चारियों के हक देने पर जोर दिया गया,
इसी में मीडिया से बात चीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनमोल बिरला ने अपने वक्तव्य में बताया की हमे आज तक आश्वशन के अलावा भेल प्रबंधक से कुछ हासिल नही हुआ जब हम किसी बात को भेल प्रबंधक के समक्ष रखते है हमे केवल आश्वशन दे दिया जता है और टाल मटोल दिया जाता है

इसी में राकेश लोहट जी ने कहा कि भेल मैनेजमेंट हरिद्वार केवल संविदा कर्मचारियों का शोषण कर रहा है 12 दिन की ड्यूटी में हमरा न तो pf ओर न ही esi बन पाता है हम अपने बच्चों का दवाई भी नही करा पाते है ओर तो ओर 12 दिन की ड्यूटी में हमारा जो सालाना छुटियो का पैसा है वो बजी खत्म कर दिया जा रहा है इसी में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये जो ब्रेक सिस्टम लागू भेल प्रबंधक ने किया हुआ ये किस धारा के अंतर्गत किया है ऐसा कोई भी कंपनी में लागू नही केवल भेल हरिद्वार को छोड़कर, और इसी में प्रदेश के महामंत्री लोकेश कुमार जी ने अपने वक्तव्य में बतया की सबसे ज्यादा शोषण अगर कही हो रहा है तो सिर्फ भेल हरिद्वार में हो रहा है जिस कारण कुछ लोग शोषण से पीड़ित होते जा रहे है क्योंकि उनके घर का 4500से 5000 रुपये में नही चल पा रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है

सुरेश चंदेल जी ने अपने वक्तव्य में कहा मैनजमेंट उतने ही कर्मचारियों की भर्ती करे जितनो की जरूरत है क्यो 500 की जगह 3 हजार भर्ती करती है
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष अनमोल बिरला,प्रदेश महामन्त्री लोकेश कुमार,राकेश लोहट,सुनील चंचल,कृष्णपाल टाँक, लक्ष्मीनारायण डॉन,सुरेश चंदेल,राधेश्याम प्रधान,राजू,सुरेंद्र मंगोलिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here