- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी गृह पंचायत मुरहाग के भराड़ी स्कूल स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर लोगों के बीच कतार में खड़े होकर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान किया। सीएम के साथ उनकी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर, बड़ी बेटी प्रियंका और छोटी बेटी चंद्रिका भी मतदान करने पहुंचीं। सीएम मतदान केंद्र में सुबह करीब 10:30 बजे पहुंचे। मतदान करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर को देख उनके गांव के लोग वोट देने के लिए खासे उत्साहित दिखे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। सीएम ने मतदान के बाद आसपास के पोलिंग बूथों में जाकर फीडबैक भी लिया। सीएम जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि भाजपा उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सराज विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों, महिलाओं और नए मतदाताओं में भी मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखा।