रुड़की/पिरान कलियर (अनवर राणा)
सह संपादक अमित मंगोलिया

*केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अजीत डोबाल को दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व केबिनेट मंत्री दर्जा दिए जाने पर रुड़की निवासी समाजसेवी हाजी सलीम खान के आवास पर मीटिंग कर क्षेत्र के मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज के सम्भ्रांत लोगो ने एक मीटिंग का आयोजन कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई ओर उनको शुभकामनाये दी ।मीटिंग में उपस्थित अनेक वक्ताओं ने अजीत डोबाल की तारीफों के कशीदे पढ़े वही हाजी सलीम खान ने कहा कि अजीत डोबाल के नेतृत्व में हमारे देश ने अनेक सफलताएं हाशिल की जिनमे से सर्जिकल स्ट्राइक भी उनके द्वारा तारीफ के काबिल कारनामा था जिसकी वजह से ही पड़ोसी देश के होंशले आज तक पस्त है।उन्होंने कहा कि अजीत डोबाल ने पिछले पांच वर्ष का कार्यकाल भी बेहतर गुजरा ओर पूरे विश्व मे अपने देश का लोहा मानवाया।मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने कहा कि अजीत डोबाल के द्वारा अल्पसंख्यको के हित मे किये गए सराहनीय कार्यो के लिये उनको जल्द ही रुड़की में बुलवाकर अल्पसंख्यको द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सभा मे उपस्थित समस्त लोगो ने हाजी सलीम खान को सौपी गयी है।बैठक में भाजपा नेता अलीम सिद्दीकी,समाजसेवी हाजी इकबाल,नफिसुल्हासं,चन्द्रभान स्नेही,मकसूद हसन ,मनव्वर खान,जाकिर कासमी,जाकिर खान,रउफ खान,उमर गाजी आदि लोग उपस्थित रहे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here