रुडकी रिपोटर इरफान अहमद
सह संपादक अमित मंगोलिया
रुड़की। मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे हैं आजाद नगर के दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए लोग पिछले कई दिनों से आजाद नगर चौक से डिवाईडर हटाये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।
रूड़की के नेहरू स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीँ आजाद नगर चौक पर कई दिनों से धरने पर बैठे थे उन्होंने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी थी। इसको लेकर खुफिया विभाग पहले से सतर्क था। धरनारत दो लोग हाथ में काले झंडे लेकर आजाद नगर चौक पहुंचे और वहां नारेबांजी की।इस दौरान मौके पर पंहुंची पुलिस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर कूच करने से पहले नवींन जैन और दीपक लाखवान को हिरासत में ले लिया। इस दौरान आजाद नगर चौक पर लोगो ने जमकर नारेबाजी की
Home खबर उत्तराखंड से उत्तरकाशी मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे दो लोग हिरासत में-लोगों ने...