सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया

हरिद्वार:
फ़िल्म आर्टिकल 15 को दिखाने के पक्ष में खड़ी हुई भीम आर्मी।
भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) ने समस्त उत्तराखंड में फ़िल्म दिखाए जाने को लेकर दिया हरिद्वार जिलाधिकारी को ज्ञापन।
जिला हरिद्वार में भी फ़िल्म को दिखाए जाने की अविलम्ब अनुमति और बाधा डालने वालो के खिलाफ करवाई की करी मांग।
करवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी।
भारी सांख्य में भीम आर्मी कार्यकर्ता डीएम से मिलने पहुचे थे रोशनाबाद स्थित कार्यालय पर।
कुछ दिन पूर्व हरिद्वार में ब्राह्मण महासभा ने कराया था फ़िल्म को बंद पोस्टर बैनर भी थे उतरवाए।
हरिद्वार जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालो में भीम आर्मी के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें
रवि तेगवाल रावण
जिला मीडिया प्रभारी
दीपक सेठपुर
जिला प्रवक्ता
मुन्नीलाल शिंधे
प्रदेश उपाधयक्ष
सुनील वाल्मीकि , योगेश करणवाल, नवाब बिल्लू, आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here