हरिद्वार ब्यूरो अमित मंगोलिया
रुड़की प्रभारी तसलीम अहमद

रुड़की । रुड़की में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प रैली निकाली l शनिवार को युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सागर गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेहरू स्टेडियम से लेकर ढंडेरा फाटक तक निकाली। रैली को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लियाl इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भारत माता, वंदे मातरम, भारतीय सेना और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए l इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कहा कि आज पूरे देश में युवा मोर्चा द्वारा विजय संकल्प रैली निकाली जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सुरक्षित है , प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह से सुरक्षित है मोदी है तो मुमकिन है l युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सागर गोयल ने कहा की भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ज़िला हरिद्वार के प्रत्येक विधानसभा मैं विजय संकल्प बाइक रैली का आयोजन नरेंद्र मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हैं l इस दौरान सुनील साहनी, अरविंद गौतम, सुशील त्यागी, धीर सिंह, अजय सिंघल, गौरव त्यागी, आदेश सैनी, शिवम अग्रवाल, शक्ति राणा, तनुज राठी, दीपक पांडे,गौरव कौशिक, गौरव शर्मा, नितिन सेठी,सुरजीत सिंह चँधोक, इंद्र बधान, नरेंद्र जैन, नवीन जैन,शोभाराम प्रजापति, अश्वनी कौशिक, संजय कश्यप आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here