मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
रिपोर्टर ब्रह्मानंद चौधरी

पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्येक्रम मंत्री नरेश बंसल जी को बंद पड़ी योजनाओं का निरीक्षण कर उन्हें पुनः से शुरू कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अधिकतर कांग्रेस की योजनाओं व कार्याें का निरिक्षण कर रहे हैं। कांग्रेस के कार्याें का श्रेय लेने में भाजपा के नेता जुटे हैं। कहा कि राज्य में विकास की गति रुकी पड़ी हैं। जिसमें भगवानपुर क्षेत्र मे शाहपुर, सरथेड़ी साहजहपुर व बिंदु खरक मैं पेयजल योजना बंद पड़ी हैं राज्य मंत्री बीस सूत्रीय कार्येक्रम नरेश बंसल को इन योजनाओं का निरीक्षण कर इन्हें पुनः सुरू कराने का कष्ट करें ।त्रिवेन्द्र सरकार में किसान युवा मजदूर सब बेहाल हैं। सरकार ने किसानों का बकाया भुगतान गन्ना अब तक नहीं दिया हैं। राज्य के किसानों की हालत आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को जल्द से जल्द किसानों का गन्ना भुगतान कराना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here