मीडिया प्रभारी मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

आज दिनांक 17/8/2019 को जुल्फिकार पुत्र मो0 शफी द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा लड़का अबुजर उम्र 13 वर्ष कल दिनाक 16/8/2019 घर से स्कूल के लिए गया था लेकिन स्कूल नही गया कल से हम लोगो ने हर जगह तलाश की परंतु कोई जानकारी नही मिली इस सूचना पर थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा पतारसी सुरागरसी शुरू कर आज दिनाक 17/8/2019 को तत्परता दिखाते हुए मात्र 05 घंटे में कारगी ग्रांट देहरादून से 02 बच्चों अबुजर पुत्र जुल्फिकार निवासी कालेवाला थाना भगवानपुर एवं परवेज पुत्र वरीस निवासी शेरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर बरामद किया गया दोनो आपस मे दोस्त है एवं घरवालो से नाराज होकर घर से भाग गए थे दोनो बालको को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । जिसकी परिजनों व ग्रामीणो द्वारा प्रसंशा की गई ।
बरामदा बालक-
1• अबुजर पुत्र जुल्फिकार निवासी कालेवाला थाना भगवानपुर उम्र 13 वर्ष
2•परवेज पुत्र वरीस निवासी शेरपुर थाना बिहारीगढ़ उम्र 14 वर्ष
पुलिस टीम-
1•उ0नि0 शहज़ाद अली प्रभारी चौकी मंडवार थाना भगवानपुर
2• का0 876 अतुल लिंगवाल चौकी मंडावर थाना भगवानपुर
3• का0 अशोक एस0ओ0जी0 रुड़की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here