मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार वे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रमीण हरिद्वार महोदय एव श्रीमान छेत्र अधिकारी मंगलोर


हरिद्वार कुशल निर्देश में थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 5/11/2019 को गश्त/चेकिंग के दौरान सूचना मिली के ग्राम खेड़ी शिकोहपुर में कुछ गौ तस्कर छोटे हाथी में गाय लेकर आये है और उन्हें काटने की तैयारी में है इस सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए भगवानपुर पुलिस ग्राम खेड़ी शिकोहपुर में जानकारी कर रोड पर खड़ा एक छोटा हाथी दिखाई दिया जिसमें एक गाय बंधी हुई थी तथा आस पास तलाश करने पर कुछ दूरी पर एक घेर में एक और गाय बंधी हुई थी गाय को रस्सी से बांध कर तीन व्यक्ति दबाए हुए थे जो की गाय को काटने की तैयारी में थे पुलिस को देखने पर तीनों व्यक्ति भागने लगे जिनमे दो व्यक्तियों को मोके पर पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति मोके का फायदा उठाते हुए भाग पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम मनोज कुमार व मेहन्द्र सिंह धीमान निवासी देहरादून बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम असलम कुरेशी निवासी खेड़ी शिकोहपुर बताया और बताया कि हम तीनों मिलकर देहरादून व आस पास के छेत्रो से गाव वालो से गाय खरीद कर लाते है तथा यहाँ असलम के घेर में गाय काटकर गोमांस बेच देते है आज भी हम लोग यह गाय काटने के लिए देहरादून से लाये थे दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा

नाम पता अभी०गण
1- मनोज कुमार पुत्र शिवप्रशाद निवासी चोयला चंद्रबनी थाना क्लेमनटाउन जिला देहरादून
2-मेहन्द्र सिंह धीमान पुत्र राम सिंह निवास ओसलि लाईन केंट एरिया छोटा भारूवाला थाना क्लेमनटाउन जिला हरिद्वार

फरार व्यक्ति
1-असलम कुरैशी पुत्र फारुख निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर
बरामदगी मुक़दमवार
1 दो जिंदा गाय
2 एक छोटा हाथी
3 एक कुल्हाड़ी एक छुरी व रस्सी
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त गणो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

पुलिस टीम

1-एसएचओ संजीव थापयाल
2- उप निरीक्षक शहजाद अली चोक्की प्रभारी मंडावर
3 का०आनन्द चौहान
4 का०विनय थापयाल
5 का०कमल सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here