ज़ाकिर गौड़
जिला हरिद्वार की तेलपुरा बाढ़ चौकी भगवान भरोसे*
👉 *जहां शासन ने 3 दिन का अलर्ट जारी कर रखा है तब भी बाढ़ चौकी कर्मचारियों से नदारद*
👉 *यदि कोई व्यक्ति इन अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से पूछता है तो बहाने बना दिए जाते हैं कि क्षेत्र में गए हैं*

बुग्गावाला/भगवानपुर
जिला हरिद्वार के ग्राम तेलपुरा में बाढ़ चौकी पर कोई भी कर्मचारी नहीं आता है आज क्षेत्र में बारिश जोरों शोरों पर हो रही है और ग्राम तेलपुरा के समीप दो नदियां मोहंडरो व सूकरो नदियां हैं पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है और यह नदियां उफान पर आने के कारण कभी भी बाढ़ का रूप ले सकती हैं और यदि कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया तो बाढ़ चौकी पर कोई भी कर्मचारी ना होने के कारण रेस्क्यू का कार्य राम भरोसे होगा जहां शासन की ओर से 3 दिन का अलर्ट जारी कर रखा है उसे ताक पर रखकर यह बाढ़ चौकी कर्मचारी अपने घरों में आराम करते हैं यदि चौकी पर कोई कर्मचारी मिल भी जाता है और उससे अन्य के बारे में पूछा जाता है तो बहाना बना दिया जाता है कि क्षेत्र में भ्रमण के लिए गए हैं यदि चौकी पर रखें उपस्थिति रजिस्टर की बात की जाए तो उसमें उपस्थिति दर्ज करके यह लोग इधर उधर अपने कामों से निकल जाते हैं। जिला हरिद्वार की *तेलपुरा बाढ़ चौकी भगवान भरोसे चल रही है* आज मौके पर पहुंची पत्रकार टीम ने जब चौकी का निरीक्षण किया तो वहां पर केवल *हल्का लेखपाल ओम प्रकाश सैनी* के अलावा अन्य दो कर्मचारी जिनकी डयूटी गुरुवार व सोमवार दो दिन की है। *दीपक राणा व विशाल चौहान* ग्राम विकास अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे जब इसकी शिकायत *उपजिला अधिकारी भगवानपुर* को की गई तो उन्होंने कहा कि अनुपस्थित कर्मचारी *दीपक राणा, विशाल चौहान* के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कि अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ शासन किस तरह की कार्यवाही अमल में लाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here