इरफान अहमद

रुड़की। हरिद्वार जा रहे हरियाणा के यात्रियों पर प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में मौजूद लोगों ने मारपीट कर फायर झोंके। यात्रियों की कार में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ मारपीट भी की गई। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे पानीपत हरियाणा निवासी सुनील, राजबीर, संदीप, सुमित, प्रवीन ने बताया की अपने सात साथियों संग हरिद्वार में अमावस्या स्नान के लिए कार में सवार होकर जा रहे थे। देर रात बेलड़ा के पास शौच के लिए कार को हाईवे किनारे रोका था। एक साथी देवेंद्र शौच के लिए खाली प्लाट में गया था। उसे वहां शौच करने से प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में मौजूद लोगों ने मना किया आरोप है कि उसके बाद उन लोगों ने देवेंद्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर अन्य साथी भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं हरियाणा के यात्रियों की माने तो इस दौरान हमलावरों ने मौके पर करीब तीस से अधिक लोगों को बुला लिया। सभी हमलावरों ने साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने कार में भी जमकर तोड़फोड़ कर फायरिंग की। किसी तरह यात्री जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन मामला तब भी शांत नहीं हो पाया। हाईवे पर मौजूद निजी स्कूल के पास फिर से हमलावरों ने यात्रियों को घेर लिया।हाईवे पर भी जमकर मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। सूचना पाकर पुलिस देर रात ही घटनास्थल पर पहुंची। घटना की पूरी जानकारी लेकर पुलिस ने काबिंग शुरू कर दी। वही फायरिंग और तोड़फोड़ से क्षतग्रिस्त कार को भी कोतवाली लेकर पहुंची। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर पर बघरा मुजफ्फरनगर हाल शंकरपुरी निवासी अवधेष और शंकरपुरी निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 बोर की दो नली बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here