ब्यूरो चीफ मोहम्मद शानू*
*जिला बाराबंकी*

(बाराबंकी) युवती ने सुमली नदी में लगाई छलांग ,मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को निकाला प्रेम प्रसंग के चलते क्षुब्ध थी युवती मोहम्मद पुर खाला के गंगापुर सुमली नदी का मामला।
मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में
प्रेम प्रसंग के चलते परिजनो से छुब्द होकर लगभग 20 वर्षीय शायरा बानो पुत्री मह्तव गौरा सैलक निवासी ने बेलहरा -छेदा मार्ग स्थित गंगापुर सुमली नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया वहीं काम कर रहे मजदूरों की मदद से सही सलामत युवती को निकालकर परिजनो के हवाले किया, वहीं ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार कई बार युवती आत्महत्या का प्रयास कर चुकी हैं सुचना पाकर मौके पर पहुंचे छेदा चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने बताया प्रेम प्रसंग चल रहा था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here