मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ी खादर गांव के पास पेट्रोल पंप से 4 दिन पहले सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गई थी, जिसमें सीमेंट के 400 कट्टे लदे थे इसकी तहरीर लक्सर कोतवाली में दी गई थी, एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में एक टीम गठित की गई थी जो लगातार चोरों की तलाश कर रही थी लक्सर कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल अपने साथियों सहित मुजफ्फरनगर पहुंचे और मुजफ्फरनगर के एक गांव में जा रहे थे
तभी सामने से एक सीमेंट से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी, जिसको वादी ने पहचान लिया चौकी इंचार्ज ने अपने साथियों सहित घेराबंदी कर चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली ले जा रहे युवकों को पकड़ने का प्रयास किया और मौके से एक युवक को पकड़ लिया गया है एक भागने में कामयाब रहा।
एसपी देहात नवनीत सिंह ने पीसी कर बताया कि 4 दिन पहले सीमेंट से लगा एक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गया था जिस पर टीम बनाकर चोरों की तलाश की जा रही थी माल सहित ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद कर लिया गया है दोनों सगे भाइयों ने ही ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी किया था जिसमें एक को पकड़ लिया गया है और एक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है बहुत जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here