विश्‍व प्रसिद्ध कुंभ मेला/अर्द्ध कुंभ मेला हरिद्वारा में प्रति बारहवें/छठे वर्ष के अंतराल में मनाया जाता है। अन्‍य प्रमुख मेले/त्योहार हैं : देवीधुरा मेला (चंपावत), पूर्णागिरि मेला (चंपावत), नंदा देवी मेला (अल्‍मोड़ा), गौचर मेला (चमोली), बैसाखी (उत्तरकाशी), माघ मेला (उत्तरकाशी), उत्तरायणी मेला (बागेश्‍वर), विशु मेला (जौनसार बावर), पीरान-कलियार (रुड़की), और नंदा देवी राज जात यात्रा हर बारहवें वर्ष होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here