संपादक पीयूष वालिया
सह संपादक अमित मंगोलिया

श्री अरूण मोहन जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त *136 ई – चालान मशीन* के द्वारा ई-चालान प्रक्रिया का दिलाराम चौक पर शुभारम्भ किया गया। जिसमें प्रथम चालान, चालानकर्ता अधिकारी निरीक्षक सीपीयू श्री प्रदीप कुमार द्वारा *वाहन संख्या यू0के0 07 डीएन 6215 वाहन चालक श्री अरूण कुमार पुत्र श्री जगदीश कुमार निवासी 41 कांवली देहरादून* का बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाने पर नियमानुसार 100/- रूपये का नगद चालान किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनता को ई-चालान के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि ई-चालान मशीन के माध्यम से पुलिस द्वारा चालान करते वक्त पार्दशिता बनी रहेगी एवं जनता को कैश-लेश सुविधा भी उपलब्ध होगी। चालान मशीन द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालक के विरूध चालान किये जाने पर उक्त चालान का डेटा व उल्लंघन कर्ता के डी.एल का डेटा सीधे एन.आई.सी सर्वर पर सेव हो जायेगा। जिसके द्वारा किसी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा कितने चालान किये गये है, की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। एवं जिस व्यक्ति का यदि दो या अधिक बार चालान होता है। तो उसके बारे में भी आसानी से जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त इस मशीन में क्यू-आर कोड स्कैनर की सुविधा भी दी गयी है। जिससे चालान होने पर उक्त मशीन के द्वारा किसी भी आन लाइन पैमेंट एप्प जैसे- पे-टीएम, गूगल-पे, फोन-पे आदि से भी चालान भुगतान किया जा सकेगा।

इस ई-चालान मशीन के हाईटेक होने के कारण उक्त ई चालानिंग प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 20/08/19 को सभी थानों से 02-02 उप निरीक्षक तथा प्रत्येक पेशी से 01-01 कर्मी को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। प्रशिक्षण उपरान्त गोष्ठी में सम्मिलित सभी थानों, यातायात, सीपीयू को ई चालान मशीन आबंटित की गई हैं।
इस अवसर पर श्री प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात व श्री राकेश देवली, पुलिस उपाधीक्षक यातायात भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here