सह संपादक अमित मंगोलियासंपादक पीयूष वालियादिनांक 06-01-2020 को छात्र पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत स्टीरिंग कमेटी की त्रैमासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी श्री भगवत किशोर मिश्रा द्वारा की गयी एवं उक्त मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक (पु.दू.) श्री मुकेश ठाकुर ( नोडल अधिकारी, छात्र पुलिस कैडेट योजना), श्री अजय कुमार चौधरी , खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिद्वार, उ.नि. मनोज रावत (प्रभारी छात्र पुलिस कैडेट योजना), हे.कानि.(पु.दू.) गौरव टम्टा एवं समस्त चयनित 16 स्कूलों से नामित CPO’S (अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं) द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक (पु.दू.) श्री मुकेश ठाकुर ( नोडल अधिकारी, छात्र पुलिस कैडेट योजना जनपद हरिद्वार) द्वारा मीटिंग में आये समस्त CPO’S की शंकाओं का निवारण करते हुए SPC योजना को जनपद में भली प्रकार से लागू करने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गयी।
Home खबर उत्तराखंड से उत्तरकाशी छात्र पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत स्टीरिंग कमेटी की त्रैमासिक मीटिंग का...