चोल्ली सहाबुद्दीन पुर में दिखा भारत बंद का असर सभी व्यापारियों ने की अपनी दुकानें बंदभगवानपुर प्रभारी शमशाद अली के साथ सलमान गौर की रिपोर्टसह संपादक अमित मंगोलियाभगवानपुर भगवानपुर क्षेत्र मैं भारत बंद का असर सी ए ए और एन आर सी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। आज जहां भगवानपुर में मिला जुला भारत बंद का असर दिखाई दिया वहीं भगवानपुर के चौल्ली शहाबुद्दीन पुर , सिकरोढा , सिकंदरपुर आदि गांवों में पूर्ण रूप से असर देखने को मिला । चौल्ली शहाबुद्दीन पुर में व्यापारियों ने सभी दुकानें बंद कर एन आर सी और सी ए ए का विरोध किया । क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हम लोग सी ए ए और एन आर सी जैसे काले कानून का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते है । उन्होंने बताया कि ये कानून संविधान को खत्म करने का काम कर रहा है। संविधान से छेड़ छाड़ कर भाजपा इस देश को तोड़ने का काम कर रही है। इस देश में रहने वाले हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के हर इंसान का इस देश पर पूरा हक है । हम ऐसी तुच्छ राजनीति और ऐसे काले कानून का विरोध करते है।
आबाद अली वरिष्ठ समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता।
फरमान मलिक कांग्रेस नेता।अफजल स्थानीय निवासी।
Home खबर उत्तराखंड से उत्तरकाशी चोल्ली सहाबुद्दीन पुर में दिखा भारत बंद का असर सभी व्यापारियों ने...