आज दिनांक 10-1-2020 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय द्वारा गंगनहर कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। कोतवाली में असलाहों का निरीक्षण कर एंटी राइट गन से तथा बीएलपी से टेस्ट फायरिंग करा कर असलाहों की कार्य क्षमता चेक की गई। असलाहों की साफ-सफाई चेक की गई तथा थाने के अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में उनके अपडेट करने के लिए दिशा निर्देश प्रभारी निरीक्षक तथा ऑफिस स्टाफ को दिए गए। थाने के समस्त कर्मचारी गण का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए गए। थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं के अनावरण हेतु तथा लंबित विवेचना के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थानों पर लंबित मालों के निस्तारण हेतु एवं थाना परिसर की साफ-सफाई, वेरिकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
Home खबर उत्तराखंड से उत्तरकाशी क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदय द्वारा गंगनहर कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया