कारोन की महामारी के चलते लॉकडाउन में उतरांचल पंजाबी महासभा ने मानव सेवा सच्ची सेवा का परिचय दिया

सह संपादक अमित मंगोलिया

सम्पादक पीयूष वालिया

जहां पूरा देश कारोना महामारी के चलते आम जन लॉकडॉउन का समर्थन करते दिख रहे है वही हरिद्वार के दैनिक मजदूरी करके अपना भृमण पोषण कर रहे मलिन बस्ती के लोगो मे जो गरीब मजदूर है व हरिद्वार में रह रहे भखरियो को भखमरी का सामना करने को मजबूर है ऐसे में हरिद्वार में सामाजिक संगठन व कई संस्थाये गरीब असहय लोगो की सेवा में इस वक्त भगवान का दुत बन कर मदत के लिए आगे आये है जिसमे आज दिनाक 27/3/2020 को उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने भी इस नेक कार्य मे चार सौ पचास भोजन पैकेट बनवाकर गरीब व ऐसाहय लोगो व मलिन बस्ती तक स्वमं पहुचाने का कार्य किया जिसके लिए ज्वालापुर रेलवे स्टेशन श्री शिव वाटिकेश्वर मंदिर प्रांगण में भोजन बनाये जा रही जगह के मोके पर Co सिटी (हरिद्वार ) ने देख उत्तरांचल पंजाबी महासभा का इस ने कार्य के लिए उत्साहावर्धन किया और इस नेक कार्य के लिए सभी का धन्यवाद किया और सभी मौजूद लोगों से अपील भी की के सभी आपस मे एकमिटर की उचित दूरी ओर मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करे और जहा पर भी भोजन वितरण किया जाए वह पर भी इन सभी बातों का विशेष धियान रखा जाए / भोजन वितरित करने वालो में मुख़्य तोर पर- परमानन्द पोपली जी,संजीव अरोड़ा जी, अमर कुमार ,प्रवीण कुमार ,रवि कुमार ढींगरा, राम कुमार अरोड़ा, गजिंदर ओबेरॉय,सुनील अरोड़ा , प्रमोद जी,देवेन्द्र शर्मा, लक्की वसन, चावला जी,संजय वर्मा, बंटी जी, लोखनाथ अरोड़ा जी व अन्य लोगो ने सहयोग दिया। , उत्तरांचल पंजाबी महासभा के इस महान ओर नेक कार्य को Hks न्यूज़ भी सैल्यूट करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here