अब्दुल सत्तार

उपनगरी को नशे से मुक्त कराने के तहत चलाये जा रहे लगातार अभियान मे आज मौहल्ला कस्साबान ज्वालापुर के पंचायत घर मे नशे के खिलाफ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे थाना हाजा से उपनिरीक्षकगण श्री प्रकाश राणा, अनिल बिंजोला उपस्थित हुए, तथा नशा गोष्ठी मुख्य रुप का आयोजन करने वाले श्री नवाब भारती समाजसेवी तथा अब्दुल सत्तार आरटीआई कार्यकर्ता तथा उनके सहयोगियों मनव्वर कुरैशी, वसीम कुरैशी, आफताब सैफी आदि की सराहना की उसी गोष्ठी की कुछ झलकियां।

जो करे नशे का कारोबार उन्हे करो देश से बाहर।
नशे को मिटाना है, जीवन को बचाया है।
नशे के खिलाफ जागरूक हो आम समाज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here