उत्तराखंड के छात्रों जान लो यदि अपने कोरोना काल में परीक्षा नही दे रखी है तो आपको अब ऐसे किया जाएगा पास ।

उत्तराखंड में कोरोना के दौरान कांटेंनमेंट जोन में रहने को वजह से बोर्ड परीक्षा न दे पाए छात्रों के लिए शासन ने राहत भरा आदेश जारी कर दिया है. 
उत्तराखंड शासन की ओर से सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने कोरोना के दौरान कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों को बेस्ट 3 और 2 सब्जेक्ट के आधार पर अंक देने के आदेश जारी किए हैं.
CBSE की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड ने भी एवरेज मार्क्स का फ़ार्मूला अपनाया है.
सचिव शिक्षा द्वारा जारी आदेश के अनुसार औसत अंक 3 विषयों के नम्बरों के आंकलन पर दिए जाएंगे.
औसत अंक दिए जाने बाद भी यदि कोई किसी छात्र को लगता है उसको कम अंक मिले है तो वह परीक्षा परिणाम आने के एक माह बाद तक परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकता है
यानी जो छात्र संतुष्ट न हो उसके लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा


. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसा कम ही होगा कि एवरेज मार्क के बाद छात्र असंतुष्ट हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here