प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

भगवानपुर । इकबालपुर चीनी मिल प्रबंधन और किसानों के बीच शनिवार से बना गतिरोध लिखित समझौते के बाद समाप्त हो गया। मिल को चालू कर दिया गया है। किसानों ने इकबालपुर चीनी मिल प्रबंधन पर नकद गन्ना खरीदने एवं बाहर का गन्ना लेने का आरोप लगाते हुए शनिवार को चीनी मिल को बंद करा दिया था। साथ ही चीनी मिल के अंदर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। मिल प्रबंधन की ओर से आठ किसानों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करवा दिए थे। प्रशासन ने कई बार गतिरोध को समाप्त करने की कोशिश की लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे। दूसरे गुट के किसान भी मिल चालू करवाने को लेकर लामबंद होना शुरू हो गए थे। इससे टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश किसानों के साथ धरने में मौजूद रहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here