केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। अमित शाह सुबह 11:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से वह देहरादून के लिए रवाना होंगे और रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।